Show newer

Watch "पालघर में हिन्दू संतो की निर्ममता से हत्या के पीछे कौन?" on YouTube youtu.be/vNXdga2OzDY

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सदगुरुदेव महन्त श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज -- महाराष्ट्र में कोरोना के नाम पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा जूना अखाड़े के दो संतों की हत्या किए जाने की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से दोनों संतों की हत्या की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है लाक डाउन चल रहा है ऐसे में अगर कोई संत महात्मा ब्रह्मलीन होते हैं तो उस इलाके के ग्रामीण और आसपास के साधु संत ही उनकी समाधि में शामिल हों। उन्होंने कहा है कि बाहरी जिले से साधु-संतों को समाधि में जाने की फिलहाल लाक डाउन तक कोई आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के दानू तहसील में जूना अखाड़े के दो संत महात्माओं की पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडों से पीट-पीटकर धर्म विशेष के लोगों ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद से साधु संतों में काफी नाराजगी है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दोषियों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की है। महंत नरेंद्र गिरी ने आरोप लगाया है कि कोरोना के बहाने धर्म विशेष के लोग साधु-संतों से बदला ले रहे हैं। लाक डाउन के खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में संत महात्मा महाराष्ट्र सरकार का घेराव करेंगे और इस मामले में कार्रवाई के लिए दबाव भी बनाएंगे।
महंत नरेंद्र गिरी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्घव ठाकरे से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बाइट--- महंत नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद।

@narendramodi महाराष्ट्र में तीन लोगों की जघन्य हत्या पर भी वक्तव्य दीजिये प्रधानमंत्री जी

@hwnewsnetwork अरबो रुपये का घोटाला करके बैठा है ये।क्यों नही अपने पास से देता है

Show older
Qoto Mastodon

QOTO: Question Others to Teach Ourselves
An inclusive, Academic Freedom, instance
All cultures welcome.
Hate speech and harassment strictly forbidden.