*रानी नागर आईएएस ने दिया इस्तीफा*
चंडीगढ़। हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद वह आज ही गाजियाबाद लौट रही हैं।
2014 बैच की आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देने का कुछ दिन पहले ही निर्णय लिया था। वह सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर पद पर तैनात थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईएएस अधिकारी रानी नागर अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंतित थी।
उन्हाेेंने हरियाणा में एक मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी शिकायत लगा रखी थी। इसी के चलते आज उन्हाेंने इस्तीफा दे दिया।