ये मेरा देश कोई यतीमखाना/मुसाफिरखाना नही है कि जिसका जब जहाँ जैसे मन हुआ घूस गया। 70 वर्षों तक पोर्नगर्स ने जो इस देश को बर्बाद करने का हर सम्भव प्रयास किया वामी/जेहादी तत्त्वों के साथ मिलकर उसे जड़ से मिटाने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ मोदीजी और अमित शाह जी ही कर सकते हैं। और अब ये देश के हिंदुओं की जिम्मेदारी है कि मोदीजी और शाह जी को मजबूत करते रहे।