वाराणसी के चौबेपुर थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी नही निभा पा रहे हैं ।इलाके में शराब की तस्करी हो रही हैं और जब मीडिया में बात फैली तब जा कर वर्क आउट कर दिए और अब नया मामला इनके उपनिरीक्षक टिक टॉक बना रहे हैं सरकारी गन और सरकारी जीप से मगर उनको कोई जानकारी ही नही हो पा रही हैं।ऐसे में एक सवाल है कि जब अपने इलाके में ये महोदय कैसे कानून व्यवस्था चला पा रहे होंगे ।