अंतर भाजपा-विपक्ष दलों में
1971 भारत पाक युद्ध में बाजपेयी जी ने कहा था कि इस समय इंदिरा गांधी ही नेता हैं।अब वर्तमान में देश पर आए हुए विपदा पर विपक्षी दलों का कुकृत्य- पश्चिम बंगाल में ममता प्रवासी मजदूरों के लिए रेल सुविधा की अनुमति से इंकार किया।तमिलनाडु ने मुख्य हाईवे पर दीवार खड़ी कर दी,आंध्र ने हाइवे पर गड्ढे खोद दिए। मोदी विरोध में ये क्षेत्रवाद की राजनीति देश विरोधियो जैसा कुकृत्य कर रही है।क्या प्रवासी मजदूर इस देश के नागरिक नही है या ये प्रदेश इस देश के हिस्से नही है। ये बेहद गम्भीर चिंतन का विषय है और ये निर्णय करने का भी कि अब केंद्र को इन राज्यों के विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाना बेहद आवश्यक हो गया है।