कश्मीर छद्म युद्ध (जेहाद) के लिए 'ब्लोबैक' पाकिस्तान के बलूचिस्तान पक्ष की ओर आ रहा है। स्वप्रेरित बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) स्वतंत्रता सेनानी हर बार पाकिस्तान कश्मीर घाटी में तबाही मचाने का प्रयास करते हुए बलूचिस्तान में पाकिस्तानी कब्जे वाली सेना के लिए नरक के द्वार ढीले कर देंगे । बलूचिस्तान में 10 दिन में पाकिस्तान सेना पर यह दूसरी सटीक हड़ताल है।