मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट हत्या का प्रयास अत्याचार के खिलाफ यह FIR एक अधिवक्ता होने के नाते जैसे तैसे थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ में पंजीकृत तो कर दी गयी , पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने 2 दिन तक तो अभियुक्तों की धरपकड़ में बहुत सक्रियता दिखाई और जैसे ही मुल्जिमानों ने पुलिस की जेब गर्म कर दी तो उल्टा पीड़ित परिवार को ज्ञान बघारने लगे कि हम अन्वेषण अपने तरीके से करेंगे,और जेब गर्म होने के बाद से सारी की सारी सक्रियता ठंडे बस्ते में डाल दी गयी । .....और बहुत सारे उदाहरणों से मैने ये फील किया है कि व्यवस्था रूपी धुरी के दो पहिये एक शासन दूसरा प्रसाशन हैं ...आज प्रसाशन रूपी पहिये का ज़मीर लालच ओर रिस्वत में बिक चुका है ....कोई ठोस कदम इस प्रसाशन रूपी पहिये को दुरुस्त करने के लिए और भी इससे कही अधिक इसको सबक सिखाने के लिए उठाना चाहिए ....नागेन्द्र चौहान (अधिवक्ता) ...