सोमालिया
मोगादिशू में बम विस्फोट, 76 लोगों की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक जांच चौकी के पास हुए कार बम विस्फोट में 76 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.
सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने कहा कि अफगोई रोड पर एक पुलिस जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया
उन्होंने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमले में कई छात्रों सहित 76 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए हैं.।
ये मेरा देश कोई यतीमखाना/मुसाफिरखाना नही है कि जिसका जब जहाँ जैसे मन हुआ घूस गया। 70 वर्षों तक पोर्नगर्स ने जो इस देश को बर्बाद करने का हर सम्भव प्रयास किया वामी/जेहादी तत्त्वों के साथ मिलकर उसे जड़ से मिटाने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ मोदीजी और अमित शाह जी ही कर सकते हैं। और अब ये देश के हिंदुओं की जिम्मेदारी है कि मोदीजी और शाह जी को मजबूत करते रहे।
छोड़ आये हम वो टुटर की गलियां