मनुष्यों के पहुंचने से पहले ही प्रभावित हो गए थे #हिमालय के ग्लेशियर
https://www.jagran.com/world/america-coal-soot-from-europe-industrial-revolution-found-in-the-himalayas-20023775.html
अध्ययन से पता चलता है कि १८ वीं शताब्दी के अंत में यूरोप में औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप कोयले के जलने के उसके बायप्रोडक्ट्स (धुएं में मौजूद जहरीले पदार्थ) ने दसुओपु #ग्लेशियर तक अपनी पहुंच बना ली थी।
#उत्तराखंड समेत देश के तमाम हिमालयी राज्यों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से पहुंच रहा ब्लैक कार्बन एरोसोल ग्लेशियरों की सेहत बिगाड़ रहा है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ #हिमालय'न जियोलॉजी के वैज्ञानिकों की ओर से किए गए शोध में यह बात सामने आई है।
https://www.amarujala.com/amp/photo-gallery/dehradun/uttarakhand-chamoli-news-black-carbon-aerosol-badly-effect-on-glaciers-in-himalayan-region
संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीएस नेगी के मुताबिक ब्लैक कार्बन एरोसोल सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने के बाद उन्हें इंफ्रारेड किरणों के रूप में उत्सर्जित कर रहे हैं, जिससे कृत्रिम गर्मी पैदा हो रही है। इसकी वजह से हिमालयी क्षेत्रों में तमाम ग्लेशियरों की स्नो लाइन ऊपर की ओर खिसक रही है।